Philippines Volcano: फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, आसमान में चार किलोमीटर तक फैली राख

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Volcano: फिलीपींस के एक द्वीप में मंगलवार को एक भीषण ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, जिसके बाद उसकी राख चार किलोमीटर तक आसमान में फैल गई. इस दौरान हर तरफ राख ही राख दिखाई दे रही थी. आलम ये है कि कई गांवों में स्कूल तक बंद कराने पड़े है.

इस दौरान फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने बताया कि नेग्रोस द्वीप में ज्वालामुखी माउंट कनलाओन में मंगलवार की सुबह विस्‍फोट हुआ. गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि माउंट कनलाओन ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कई गांवों तक इसकी राख फैल गई है.

ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील फिलीपींस

बता दें कि फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है, जिसके कारण ये भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए बेहद संवेदनशील है. यहां कुल 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें से कनलाओन भी एक है. यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप गतिविधियां देखने को मिलती हैं जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा है.

इसे भी पढें:-अमेरिका की मदद की तो भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, ईरान ने पड़ोसी देशों को दी धमकी

Latest News

इजरायल ने फिर गाजा पर बरपाया कहर, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाया है. इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा पर...

More Articles Like This