Indian Youth Murder In Australia: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, युवक के साथी ने ही उसकी हत्या की है. मृतक की पहचान मिहिर देसाई के रूप में हुई है, जो कि मूलरूप से गुजरात राज्य का रहने वाला था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीडि़त परिवार में मातम पसर गया है. बता दें कि हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं.
रूममेट ने की हत्या
हत्या का मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सामने आया है. युवक मिहिर देसाई मेलबर्न के बरवुड इलाके में रहते थे. वह मूलरूप से गुजरात के बिलिमोरा, नवसारी का रहने वाले थे. मिहिर देसाई की हत्या उनके ही रूममेट ने किया है. फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, गंभीर चोटों के वजह से कारण मिहिर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पास के एक घर से भारतीय मूल के 42 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया. मेलबर्न पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतक एक-दूसरे को पहले से जानते थे और रूममेट के रूप में दोनों साथ ही रहते थे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. दोनों के बीच किस बात को लेकर टकराव था इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. मिहिर देसाई के साथ हुई इस घटना के बाद मेलबर्न के स्थानीय गुजराती समुदाय में शोक की लहर है. बिलिमोरा में रहने वाले मिहिर के परिवार को भी इस घटना से सदमा लगा है.
पहले भी हुई है भारतीय की हत्या
बता दें कि, इससे पहले बीते वर्ष भी ऑस्ट्रेलिया में कुछ भारतीय छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान 22 वर्षीय एमटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक छात्र की पहचान नवजीत संधु के तौर पर हुई थी, जो हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें :- Gaza War में घायल हुए फिलिस्तीनियों की हालत देख पसीजा इंडोनेशिया, राष्ट्रपति प्रबोवो ने कर दिया बड़ा ऐलान