Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.51 प्रतिशत यानी 379 अंक की गिरावट लेकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.61 प्रतिशत यानी 136 अंक की गिरावट लेकर 22,399 के स्तर पर बंद हुआ.
एनएसई पर ट्रेडेड 2909 शेयरों में से 1083 शेयर हरे निशान पर, जबकि 1747 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं, 79 शेयर बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए. आज 19 शेयर 52 वीक हाई पर बंद हुए. वहीं, 45 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुआई वाली एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ बढ़े अपराध, एक और युवक की हत्या