बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां मामूली बात को लेकर बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्याकर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचन पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी देते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई.
एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत था राजू
मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ककोड़ रोड पर एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन है. यहां पर थाना औरंगाबाद के गांव जीत निवासी राजू शर्मा (30 वर्ष) करीब एक वर्ष से बतौर पेट्रोल पंप मैनेजर के रूप में कार्यरत थे.
बाइक में तेल भरवाने के बाद बोतल में तेल मांग रहे थे बदमाश
बुधवार की देर रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो बदमाश पेट्रोल पम्प पर पहुंचे. बदमाशों ने बाइक में 200 का पेट्रोल भकवाया. इसके बाद साथ में लेकर आए बोतल में पेट्रोल मांगने लगे. इस पर सेल्समैन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. इसको लेकर कहासुनी होने लगी. मैनेजर राजू शर्मा सेल्समेन ग्रीस, दयानंद, अरुण, राजू, हेमंत के साथ खाना खा रहे थे.
बोतल में पेट्रोल न देने पर हुआ विवाद
मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. सेल्समैन ने बदमाशों से मैनेजर के कहने पर तेल देने की बात कही. इस बात से आक्रोशित बदमाश खाना खा रहे मैनेजर राजू शर्मा के पास पहुंचे और बोतल में तेल भरने को कहा. इस पर उन्होंने बदमाशों को तेल देने से इनकार कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी सेल्समैन ने बताया कि इस पर बदमाश मैनेजर से गाली गलौज करने लगे. सेल्समेन अरुण और दयानंद ने बदमाशों से गाली-गलौज का विरोध किया.
बदमाशों ने मैनेजर पर बरसाई गोलियां
इस पर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी बीच दोनों बदमाशों ने मैनेजर राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां की बरसात कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए. दो गोली मैनेजर की बाहों व दो गोली सीने पर मारी गई.
सेल्समेन अरुण और दयानंद घायल मैनेजर को लेकर सीएससी सिकंदराबाद पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मैनेजर राजू को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सेल्समैनों घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पेट्रोल पम्प परिसर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी हैं.