Hanuman Jayanti 2025 Bhog Recipe: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 12 अप्रैल, दिन शनिवार को पड़ रही है. इस दिन मंदिरों और घरो में हनुमान जी की विधि विधान से पूजा होती है. मान्यता है कि जो कोई भी श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा सच्चे मन से करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
ऐसे में अगर आप भी हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उन्हें मीठी बूंदी का भोग (Hanuman Jayanti 2025 Bhog Recipe) लगाएं. पवनपुत्र हनुमान को मीठी बूंदी अति प्रिय है. वैसे तो बाजार में आपको आसानी से बूंदी मिल जाएगी, लेकिन अगर आप हनुमान जी को अपने हाथों से बनाकर बूंदी का भोग लगाएंगे, तो ये काफी बेहतर रहेगा. पवनपुत्र आप पर प्रसन्न होंगे. तो देर किस बात की चलिए जानते हैं मीठी बूंदी बनाने का सिंपल तरीका.
बूंदी बनाने की सामग्री
- बेसन – 1 कप
- केसरिया रंग (खाने वाला)
- बेकिंग सोडा – 1/4 टी स्पून
- पानी
- देसी घी
- चाशनी के लिए सामान
- पानी सवा कप
- चीनी – डेढ़ कप
- केसरिया रंग
- इलायची – 2
बनाने का तरीका
घर पर मीठी बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी तैयार कर लें. इसके लिए एक भगोने में पानी लेकर उसमें चीनी और इलायची डालें. अब चीनी के पिघलने तक इसे चलाते रहें. जब चीनी अच्छे से पिघल जाए तो इसमें फूड कलर डालकर गैस बंद कर दें और इसे अब अलग हटाकर रख दें.
अब बारी है बूंदी बनाने की. इसके लिए एक बड़े कटोरे में बेसन और केसरिया रंग डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर बेसन में तीन चौथाई पानी डालकर बैटर तैयार करें. इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें.
अब एक कड़ाई में देसी घी डालकर मीडियम फ्लेम पर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो एक झरिये की मदद से कड़ाई में ही बूंदी छानना शुरू करें. जब ये सही से पक जाए और कुरकुरी होने लगे तो बूंदी को कड़ाई से निकालकर इसे चाशनी में डाल दें. बूंदी को चाशनी में कम से कम एक घंटे तक डूबोएं रखें. जब ये सही से डूब जाए तो ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां डालकर गार्निश करें. इसके बाद हनुमानजी को भोग लगाएं.