स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर ने की PM मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सराहना, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Initiative Ek Ped Maa Ke Naam: पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ की शुरुआत की थी. अब प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान की तारीफ विदेशों में भी हो रही है. स्‍लोवाकिया के राष्‍ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी ने पीएम मोदी के इस अभियान की जमकर तारीफ की है.

उन्‍होंने कहा कि उनका देश भी ऐसी पहल पर विचार कर सकता है. जानकारी दें कि भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्लोवाकिया की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के आखिरी दिन गुरुवार को नित्रा में एक पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पेलेग्रिनी को इस अभियान के बारे में बताया था. माना जाता है कि नित्रा स्लोवाकिया का सबसे पुराना शहर है.  

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया PM मोदी के अभियान का जिक्र

ब्रातिस्लावा से करीब 100 किमी दूर स्थित इस शहर में ‘टाटा मोटर्स जेएलआर प्‍लांट’ है जो स्लोवाकिया में किसी भारतीय कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश है. दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने संयंत्र का दौरा करने के बाद एक सार्वजनिक उद्यान में स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रीय वृक्ष लिंडेन का पौधा लगाया. इस दौरान नित्रा शहर के मेयर मारेक हट्टास भी मौजूद थे. वृक्षारोपण के दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने की थी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की थी. साथ ही राजधानी नई दिल्ली के एक उद्यान में पीपल का पेड़ लगाया था. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें :- नवकार महामंत्र दिवस: PM मोदी ने विज्ञान भवन में जैन श्रद्धालुओं के साथ किया “नवकार महामंत्र” का जाप, जानिए क्‍या कहा ?

 

 

Latest News

2030 तक दोगुना होकर 108 अरब डॉलर हो सकता है भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का राजस्व: Report

वित्तीय सेवा फर्म यूबीएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री (Indian Semiconductor Industry) का राजस्व 2025 से...

More Articles Like This