Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ बवाल की खबर सामने आई है. यहां बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने की शिकायत की गई. इसे हटाने के विरोध में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं-पुरुष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में महिला थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
यह घटना शनिवार को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में हुई. बताया गया है कि तीन दिन पहले गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी-छिपे स्थापित कर दी गई. सूचना पर शनिवार की दोपहर दो बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव थाने के साथ पीएसी और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों ने प्रतिमा हटाने से मना कर दिया. विरोध पर पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. लोगों को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने पांच राउंड टियर गन का प्रयोग किया. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर बीकेटी SDM सतीश चंद्र त्रिपाठी, कई थानों की पुलिस और PAC बल को तैनात किया गया है.
पथराव में यह पुलिसकर्मी हुए घायल
इस पथराव में महिगंवा थाने के दारोगा रामेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश, लाल मोहम्मद, बीकेटी थाने के दारोगा शेष मणि मिश्रा घायल हुए हैं, जबकि पथराव करने वालों में शामिल सावित्री, पूजा, कोमल, रूबी, मुन्नी होलिका भी चोटिल हुई हैं. पुलिस उपद्रियों को चिन्हित करने में जुटी हैं.