सुनीता विलियम्स के बाद अब अंतरिक्ष में जाएंगी ये छह प्रसिद्ध महिलाएं, आज शाम लॉच होगा NS-31 मिशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NS-31 mission: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स और उनके साथी बुच विलमोर लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंसे होने के बाद वापस आ चुके है. ऐसे में अब एक महि‍ला अंतरिक्ष यात्रियों का दल स्‍पेस में जाने की तैयारी कर रहा है. इस अंतरिक्ष दलों में पॉप सनसनी कैटी पेरी, पत्रकार गेल किंग, लॉरेन स्नेज़ (ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जेफ बेजोस की साथी), नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, एयरोस्पेस इंजीनियर आइशा बोवे और फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन शामिल हैं.

NS-31 नाम का यह मिशन वेस्ट टेक्सास साइट पर सोमवार की शाम सात बजें लॉच होगा. महिला अंतरिक्ष यात्रियों का दल क्रम्न रेखा (Krmn line) को पार कर पृथ्वी से 100 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई पर पहुंचेगा.

अंतरिक्ष दल का सूट होगा खास  

बता दें कि क्रम्न रेखा (Krmn line) को पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच की सीमा के रूप में जाना जाता है. वहीं, अंतरिक्ष में जाने वाले ये चालक दल विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए मोनसे फ्लाइट सूट पहनेंगे, जो अंतरिक्ष यात्रा में शैली और उत्साह पर जोर देने के लिए तैयार किए गए हैं.

अमेरिकी पॉपस्टार ने जताई खुशी

इस दौरान अमेरिकी पॉपस्‍टार ने अपने इंस्टाग्राम (सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म) पर एक वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्‍होंने लिखा कि मैंने 15 वर्षों से अंतरिक्ष में जाने का सपना देखा है और अब वह सपना सच हो जाएगा. मैं 5 अन्य अविश्वसनीय और प्रेरक महिलाओं के साथ होने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ क्योंकि हम पहली बार महिला उड़ान अंतरिक्ष चालक दल बन गए हैं.

11 मिनट तक अंतरिक्ष में रहेंगी महिलाएं

सूत्रों के मुताबिक यह अंतरिक्ष यात्रा लगभग 11 मिनट तक चलेगी, जिसे ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इस दौरान वैश्विक दर्शक इस अभूतपूर्व घटना को देख सकेंगे. बता दें कि एनएस-31 मिशन महज एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान नहीं है, बल्कि STEM क्षेत्रों में महिलाओं के लिए एक प्रतीकात्मक कदम है.

इसे भी पढें:-हिसार से अयोध्या फ्लाइट को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- लगातार विकास ही BJP का मंत्र

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This