Pakistan terrorism: पाकिस्तान आज भले ही आंतकियों से परेशान है, लेकिन पाकिस्तान ही है, जो आतकवादियों को पनाह देता है और ये बाते किसी से भी छिपी हुई नहीं है. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है. ऐसे में पाकिस्तान ने अभी हाल ही में देश में आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कहीं है, जो काफी हैरान करने वाला है.
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कुछ इसी तरह का बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनका देश ‘आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़ा है. इसके लिए पाकिस्तान ने कुर्बानी दी है.’
पाकिस्तान पहुंचा अमेरिकी संसद का शिष्टमंडल
पाकिस्तान की यात्रा पर आए अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान मोहसिन नकवी ने ये सारी बाते कही. इसके साथ ही इस दौरान उन्होने अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा और आतंकवाद पर चर्चा भी की. अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल में जैक बर्गमैन, थॉमस रिचर्ड सुओजी और जोनाथन एल जैक्सन शामिल थे, जिन्होंने नकवी के साथ आपसी हितों के मामलों पर भी वार्ता की.
‘पाकिस्तान ने कुर्बानी दी है‘
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है, ऐसे में इससे निपटने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान का साथ देना चाहिए. पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में कुर्बानी दी है. नकवी ने कहा कि अमेरिकी शिष्टमंडल की यह यात्रा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम साबित होगी.
PAK-US संबंधों में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता
इसी बीच पाकिस्तान द्वारा एक आधिकारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर काम करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है, जो जमीनी हकीकत, आपसी विश्वास और विकास पर आधारित हों, दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में योगदान देगी, खासतौर पर जब वैश्विक माहौल अस्थिर है.
इसे भी पढें:-सुनीता विलियम्स के बाद अब अंतरिक्ष में जाएंगी ये छह प्रसिद्ध महिलाएं, आज शाम लॉच होगा NS-31 मिशन