Poila Baisakh 2025: आज से बंगला नववर्ष की शुरुआत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Poila Baisakh 2025: आज से बंगाली नव वर्ष की शुरुआत हो गई है, जिसे पोहेला बोइशाख (Poila Baisakh 2025) कहा जाता है. इस दिन को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड और असम में बंगाली लोग बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट भी किया.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में ग्रीटिंग के जरिए ‘पोइला बोइशाख’ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अंग्रेजी के साथ बांग्ला भाषा में भी पोस्ट किया. पीएम ने कहा कि मुझे आशा है कि आप लोगों की सभी इच्छाएं इस वर्ष पूरी होंगी. मैं सभी लोगों की खुशी, सफलता, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने सोशल मीडिया (एक्स) अकाउंट पर एक संदेश दिया. उन्होंने इसे ‘बांग्ला दिवस’ बताया और राज्य में भाईचारे और एकता की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, “मैं बांग्ला में गाती हूं… ‘बांग्ला दिवस’ की सभी को शुभकामनाएं. हमारे छोटे भाइयों-बहनों को ढेर सारा प्यार. राज्य की सांस्कृतिक परंपरा और आगे बढ़े और लोगों के बीच भाईचारा और मजबूत हो.”

शुभेंदु अधिकारी ने की एकता की अपील

पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बंगाली नए साल ‘पोइला बोइशाख’ के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दीं और एकता की अपील की. अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “नववर्ष की शुभकामनाएं! बैशाख की गर्मी आत्मा को शुद्ध करे. सुधार की भावना बनाए रखने के लिए मैं एकता की अपील करता हूं. अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अंत में सच की ही जीत होगी. सभी को पोइला बोइशाख की शुभकामनाएं। मैं मां भवतारिणी से सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: 24 अप्रैल को बिहार जायेंगे पीएम मोदी, इस जिले में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Latest News

राजकोट: नगर निगम की बस ने वाहनों और पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, तीन की मौत

राजकोट: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां राजकोट शहर में बुधवार सुबह स्थानीय नगर निगम की एक...

More Articles Like This