नॉर्थ कोरिया में बैन है सेनेटरी पैड, पीरियड्स के दौरान ये चीज इस्तेमाल करती हैं महिलाएं

पीरियड्स हर महिला की जिंदगी की एक आम प्रक्रिया है. बिना इसके कोई भी महिला मां नहीं बन सकती.

पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाओं को ज्यादा दर्द सहना पड़ता है, तो वहीं कुछ में ये सामान्य तरीके से गुजर जाता है.

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मार्केट में सेनेटरी पैड्स, टैंपून्स, मेंस्ट्रुअल कप्स और पीरियड पैंटी जैसी तमाम चीजें मिलती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नॉर्थ कोरिया में सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से पाबंदी है. आइए जानते हैं कि पीरियड में महिलाएं आखिर क्या यूज करती हैं...

नॉर्थ कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन का शासन चलता है. किम जोंग दुनियाभर में अपने अजीबो-गरीब कानून के लिए जाने जाते हैं.  

दरअसल, नॉर्थ कोरिया में दुकानों पर सैनिटरी पैड्स नहीं बेचे जाते हैं. वहां सेनेटरी पैड्स और टैंपून का इस्तेमाल बैन है.

यहां महिलाएं पीरियड्स के दौरान पुराने जमाने की तरह दोबारा से इस्तेमाल किए जाने वाले पैड्स या कपड़े को धोकर उसे फिर से इस्तेमाल करती हैं.

यहां महिलाएं पीरियड्स के दौरान उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिसे दोबारा से धोकर यूज किया जा सकता है.

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में सेनेटरी पैड्स ही नहीं, बल्कि कंडोम पर भी बैन है.