मथुरा: एक और प्रेम कहानी का अंत हो गया. मथुरा में रेलवे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई. जीआरपी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों इस दुनिया से एक साथ विदा हो गए. इससे पहले आज ही सुबह बुलंदशहर में एक प्रेमी-प्रेमिका ने पेड़ पर फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली.
रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम में प्रेमी युगल ने खाया जहर
जानकारी के अनुसार, मुथुरा स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम स्थित है. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे यहीं पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर दोनों छटपटाने लगे. जैसे ही दोनों पर लोगों की नजर पड़ी, तो इसकी जानकारी फोन कर एंबुलेंस को दी.
अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
कुछ ही देर में एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंच गए. पड़प रहे युवक और युवती से उनका पूछा. युवक अपना नाम महेंद्र, निवासी शाहपुर उत्तर प्रदेश और युवती ने निशा निवासी छतरपुर बताया. एंबुलेंस कर्मी ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही आस्पताल पहुंची जीआरपी
सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंच गई. जीआरपी ने घटनास्थल हाईवे थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर हाईवे पुलिस को सूचना दी. वही हाईवे पुलिस ने उनका क्षेत्र नहीं होने की बात कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया. ऐसे में करीब एक घंटे तक प्रेमी और प्रेमिका के शव अस्पताल के बेड पर ही पड़े रहे. इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी यादराम ने मामले से एसपी सिटी को अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए.
बुलंदशहर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मालूम हो कि मंगलवार की सुबह यूपी के बुलंदशहर पांच बच्चों की मां ने पड़ोसी गांव के अविवाहित युवक के साथ आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला. मृतकों की पहचान ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव लडुकी हसनपुर निवासी मनीष (25 वर्ष) पुत्र सोहनपाल व पड़ोसी गांव नटो की नगला निवासी सपना (26 वर्ष) पत्नी बच्चू के रूप में हुई.