Starbucks लेकर आया नया नियम, कपड़ों को लेकर लागू की नई पॉलिसी!
स्टारबक्स की कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय है. कुछ लोग तो इस कॉफी बार में अपने स्टेटस को मेंटेन करने के लिए जाते हैं.
इसी बीच स्टारबक्स ने एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, स्टारबक्स अब अपनी पहचान को और मजबूत बनाने के लिए यूनिफॉर्म पॉलिसी को लेकर नया नियम बनाने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 मई 2025 से नॉर्थ अमेरिका में काम कर रहे बारिस्ता (वो लोग जो किसी कॉफी बार में काम करते हैं) केवल सॉलिड ब्लैक टी-शर्ट्स पहन सकेंगे.
ऐसा इसलिए क्योंकि उनका "आइकॉनिक ग्रीन एप्रन" और ज़्यादा उभर कर दिखे.
इस बदलाव को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे कस्टमर्स को फेमिलियर और कंसिस्टेंट एक्सपीरियंस मिलेगा
इसके साथ ही अब कर्मचारियों को केवल खाकी, ब्लैक या ब्लू डेनिम पैंट ही पहनना होगा. पहले उन्हें नेवी ब्लू, ग्रे या ब्राउन रंग पहनने की भी छूट थी.
इस बदलाव के पीछे कंपनी का मकसद है कि कस्टमर्स को कैफे में एक सधा हुआ और पेशेवर माहौल मिले.
हालांकि, ये फैसला केवल नॉर्थ अमेरिका में लागू होगा या फिर पूरी दुनिया में, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
दरअसल, स्टारबक्स की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में कंपनी अब लगातार कुछ अहम फैसले ले रही.