MP News: थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की सीएम मोहन यादव से मुलाकात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
एमपी से नाता रखने वाले थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने शुक्रवार, 18 अप्रैल को सीएम निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) से सौजन्य मुलाकात की. थल सेना प्रमुख मूलरूप से विंध्य क्षेत्र से नाता रखते हैं और इन दिनों राज्य के प्रवास पर हैं. इसी क्रम में उन्‍होंने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम और राजा भोज की मूर्ति भेंट कर थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का स्वागत किया. द्विवेदी ने सीएम मोहन यादव को मणिपुरी शैली में निर्मित राधा कृष्ण की प्रतिकृति भेंट की. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. सिंह तथा मेजर जनरल सुमित साथ थे.
इससे पहले, भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी की डिप्‍टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात हुई थी. राजेंद्र शुक्ल ने सपरिवार अपने भोपाल स्थित निज निवास पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया. डिप्‍टी सीएम शुक्ल ने कहा कि विंध्य अंचल की धरती से निकलकर भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी ‘विंध्य की माटी के गौरव’ हैं. उन्‍होंने जनरल उपेंद्र द्विवेदी को देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनकी वीरता, नेतृत्व क्षमता एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, जनरल द्विवेदी विंध्य क्षेत्र के उन अनमोल रत्नों में से हैं, जिन पर सम्पूर्ण प्रदेश को गर्व है. जनरल द्विवेदी जैसे व्यक्तित्वों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी एक निपुण सैन्य लीडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र बलों में 40 वर्षों की सेवा की है. जनरल द्विवेदी सैनिक स्कूल, रीवा (मध्य प्रदेश) के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्हें 1984 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स की रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था. जनरल द्विवेदी के पास विभिन्न परिचालन वातावरण में उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी थिएटरों में संतुलित कमान के साथ-साथ स्टाफ एक्सपोजर का एक अनूठा अनुभव है.
Latest News

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से हो रहा अग्रसर

Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर...

More Articles Like This