Easter 2025: गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाए जाने के बाद उनका पुनर्जन्म हुआ था, जिसे दुनियाभर के लोग ईस्टर के रुप में मनाते हैं. त्याग और करुणा के प्रतीक ईसा मसीह के पुनरुत्थान दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सभी को ईस्टर की बधाई! इस अवसर पर हम ईसा मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाते हैं. यह त्योहार नई उम्मीद और नई शुरुआत की भावना को प्रेरित करता है. ईसा मसीह की शिक्षाएं मानवता को प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. आशा और आनंद का यह त्योहार सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए.”
Easter greetings to all! On this occasion, we celebrate the resurrection of Jesus Christ. This festival inspires the spirit of new hope and new beginnings. The teachings of Jesus Christ inspire humanity to follow the path of love and sacrifice. May this festival of joy and hope…
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 20, 2025
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सभी को ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह ईस्टर इसलिए खास है क्योंकि दुनिया ईसा मसीह के जुबली वर्ष को बड़े उत्साह के साथ मना रही है. कामना है कि ये पवित्र अवसर हर व्यक्ति में आशा, नवीनीकरण और करुणा की भावना जगाए रखे. चारों ओर खुशियां और सद्भावना हो.”
Wishing everyone a blessed and joyous Easter. This Easter is special because world over, the Jubilee Year is being observed with immense fervour. May this sacred occasion inspire hope, renewal and compassion in every person. May there be joy and harmony all around.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2025
सत्य बुराई पर विजय प्राप्त करता है- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “ईस्टर के इस खुशी भरे अवसर पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएं, जो एक बेहतर कल के लिए आशा के नवीनीकरण का प्रतीक है. यीशु मसीह के पुनरुत्थान का शाश्वत महत्व यह है कि करुणा घृणा से अधिक शक्तिशाली है और सत्य बुराई पर विजय प्राप्त करता है. जैसा कि हम ईस्टर संडे मनाते हैं, आनंद, शांति, सौहार्द और सद्भाव हमारे आगे के मार्ग को रोशन करें.”
राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “आपको और आपके प्रियजनों को ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह खुशी का अवसर सभी के लिए नई शुरुआत, नई उम्मीद और स्थायी खुशी लेकर आए.”
ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व है ईस्टर
बता दें कि ईस्टर (Easter 2025) ईसाई धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जो यीशु मसीह के पुनरुत्थान का उत्सव मनाता है. यह माना जाता है कि यीशु को सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन वे जीवित हो वापस लौटे थे. ये ईसाई विश्वास का केंद्रीय आधार है. ईस्टर वसंत ऋतु में, चंद्र कैलेंडर के आधार पर, गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है, इसकी तिथि हर साल बदलती है. यह पर्व आध्यात्मिक नवीकरण, आशा और नई शुरुआत का प्रतीक है.