Petrol Diesel Price 21 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की तरह आज (21 अप्रैल 2025) के लिए भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कितनी हो गई हैं.
कच्चे तेल की कीमतों का नहीं दिख रहा असर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है. हालांकि, राज्य स्तर पर मामूली बदलाव हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपए बढ़ाई गई थी.
इसके बावजूद सरकार ने इसका बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ने दिया था. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल का दाम घटने की संभावना नहीं रह गई है. मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, मगर उसके बाद से दोनों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
चार महानगरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
देश के चार महानगरों के उपभोक्ताओं को आज पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही मिलेगा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा. कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी. चेन्नई में आज पेट्रोल 100.76 रुपये-डीजल 92.35 प्रति लीटर के पुराने भाव पर उपलब्ध रहेगा. मौजूदा समय में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल का दाम 82.46 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 78.05 रुपए प्रति लीटर है. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पेट्रोल का दाम 90.87 रुपए प्रति लीटर है.
प्रमुख शहरों में क्या है आज का भाव
- नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर है.
- -बेंगलुरु में पेट्रोल 102.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.97 रुपये प्रति लीटर है.
- -पटना में पेट्रोल 106.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर है.
- -लखनऊ में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
- -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है.
- -हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है.
- -गुरुग्राम में पेट्रोल 94.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर है.
- -जयपुर में पेट्रोल 104.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.23 रुपये प्रति लीटर है.
एसएमएस के जरिए पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है इसका पता आप एसएसएस के माध्यम से भी लगा सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर हैं, तो इसके लिए आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं अगर आप BPCL के कस्टमर हैं, तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं, तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.