Delhi News: दिल्ली की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi News: दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए इसे काबू करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग सुबह के समय अचानक भड़की. आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई जनहानि न हो. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की आशंका है.

7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली सूचना

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना 7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली. जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मशीनरी में खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं.

फैक्ट्री कर्मचारियों में दहशत का माहौल

आग की वजह से आसपास (Delhi News) के इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी. स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- National Civil Services Day 2025: राष्ट्रपति मुर्मु, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी सिविल सर्विस डे की बधाई

Latest News

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से हो रहा अग्रसर

Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर...

More Articles Like This