Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस के निधन से दुनियाभर में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pope Francis Death: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया है. पोप फ्रांसिस ने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका निधन वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पोप फ्रांसिस के निधन से दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पीएम मोदी ने भी उनके निधन दुख जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, परम पूज्य पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे. छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई.

पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूँ और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ हूँ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले.

पुरानी फेफड़ों की बीमारी से थे पीड़ित

फ्रांसिस, पुरानी (Pope Francis Death) फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे. युवावस्था में उनके एक फेफड़े का हिस्सा निकाल दिया गया था. उन्हें 14 फरवरी, 2025 को सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो बाद में डबल निमोनिया में बदल गया. उन्होंने वहां 38 दिन बिताए.

ये भी पढ़ें- Pope Francis Death: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

जंग के बीच पुतिन सरकार के निशाने पर फिटनेस लवर, जबरन सेना में किए जा रहे भर्ती

Russia GYM Raid: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच पुतिन सरकार अब जिम जा रहे लोगों को भी युद्ध...

More Articles Like This