Siliguri: फांसीदेवा स्थित संतोषिनी हाई स्कूल मैदान में 24 और 25 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय संथाल परिषद का नौवां सम्मेलन होने जा रहा है. उक्त सम्मेलन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सीएम को भी आमंत्रित किया गया है.
दो दिवसीय सम्मेलन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वदेशी लोगों की परंपराओं और संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा. यह आयोजन करीब आठ भागों में आयोजित किया जाएगा. उद्यमियों का मानना है कि अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति से इस आयोजन में नया आयाम जुड़ेगा.