जंग के बीच पुतिन सरकार के निशाने पर फिटनेस लवर, जबरन सेना में किए जा रहे भर्ती

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia GYM Raid: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच पुतिन सरकार अब जिम जा रहे लोगों को भी युद्ध में झोंकने का नया तरकीब ढूंढ निकाला है. रूस में अब जिम में पसीना बहा रहे लोगों को भी जबरन सेना में भर्ती कर रही है. हाल ही में राजधानी मॉस्को के एक फिटनेस सेंटर में ऐसा ही चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिसवालों ने लोगों को जमीन पर गिरा कर जबरदस्‍ती उनके दस्तावेज़ जांचे और कुछ को सीधे मिलिट्री भर्ती कार्यालय पहुंचा दिया.

‘स्पिरिट फिटनेस’ पर छापा

अब रूस में लोगों के लिए फिटनेस का शौक रखना भारी पड़ सकता है. 30 मार्च को दक्षिण-पूर्वी मॉस्को स्थित Spirit Fitness जिम में जब पुलिस अचानक घुसी तो लोग ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस ने सबको ज़मीन पर लिटा दिया और उनके पासपोर्ट लेकर मिलिट्री सर्विस पेज देखने लगी. जिनके रिकॉर्ड में मिलिट्री सर्विस अनिवार्य थी, उन्हें तुरंत भर्ती कार्यालय भेज दिया गया.

नागरिक और प्रवासी किए गए अलग

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले नागरिकों और गैर-नागरिकों को अलग अलग कर दिया. रूसी नागरिकों को तो सीधे मिलिट्री चेकिंग के लिए ले जाया गया, वहीं प्रवासियों पर हूलिगनिज़्म जैसे मामूली आरोप लगाकर या तो डिपोर्ट करने की चेतावनी दी गई या सेना में भर्ती होने का ऑप्‍शन दिया गया.

हर हफ्ते हो रहे है छापेमारी

रूस के स्वतंत्र मीडिया करेंट टाइम के मुताबिक, ऐसी छापेमारी केवल मॉस्को में ही नहीं, बल्कि सेंट पीटर्सबर्ग, इरकुत्स्क और येकातेरिनबर्ग में भी लगातार हो रही है. मानवाधिकार वकीलों ने बताया कि ये रेड महीने में दो बार तक हो रही हैं और इनमें निशाने पर वही लोग होते हैं जो नस्लीय रूप से रूसी नहीं दिखते.

लाखों सैनिकों की जबरदस्‍ती भर्ती

पुतिन सरकार ने इस वर्ष की बायएनुअल कॉल-अप में 1.6 लाख लोगों को सेना में भर्ती करने का आदेश दिया है. अधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये रेड्स इस आदेश से पहले ही शुरू हो गई थीं. कई मामलों में तो लोगों को गैरकानूनी तरीके से समन थमाकर गिरफ्तार किया जा रहा है, भले ही उनके पास छूट के डॉक्‍यूमेंट हों. पुतिन ने ईस्टर के अवसर पर युद्धविराम का ऐलान किया था, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूसी हमले अब भी जारी हैं. उन्होंने स्‍पष्‍ट कहा कि मॉस्को के शब्दों पर अब कोई भरोसा नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें :-  IAF Chopper: जामनगर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग, जांच में जुटे अधिकारी

Latest News

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से हो रहा अग्रसर

Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर...

More Articles Like This