कौन हैं वो शख्सियत, जिनकी एयरपोर्ट पर कभी नहीं होती है चेकिंग, जानिए वजह

एयरपोर्ट पर बहुत कड़ी सुरक्षा जांच की जाती है. गेट चेक इन करने से लेकर प्लेन में बैठने तक हर जगह चेकिंग होती है.

ऐसा इसलिए होता है कि कहीं कोई शख्स संदिग्ध तो नहीं है, या फिर उसके पास अवैध सामान तो नहीं है, जो यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है.

लेकिन कुछ शख्सियत ऐसी हैं, जिनकी एयरपोर्ट पर चेकिंग नहीं होती है. आइए जानते हैं...

एयरपोर्ट पर जिनकी चेकिंग नहीं होती है, उन्हें अपनी कार से एयरक्राफ्ट तक जाने की इजाजत मिलती है.

इन लोगों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी जो लोग होते हैं, उके साथ एस्कॉर्ट व्हीकल को भी एयर साइट तक बिना चेकिंग के भेजा जाता है.

पहली कैटेगरी में भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष और विभिन्न सरकारों के प्रमुख लोग शामिल होते हैं.

दूसरी कैटेगरी में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, CJI, लोकसभा स्पीकर, देश की प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी), उपराष्ट्रपति की पत्नी, हाई कमिश्नर या विदेशी राजदूत शामिल होते हैं.

इन लोगों को अपनी गाड़ी से एयर साइट तक जाने की इजाजत मिलती है.

वहीं, तीसरी कैटेगरी में राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री भी अपनी कार से एयरसाइट तक जा सकते हैं.

बता दें कि इन लोगों को ये इजाजत उनके राज्य में स्थित एयरपोर्ट पर ही मिलती है.