JD Vance: परिवार संग आमेर किला की खूबसूरती निहारते दिखे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, दो हथिनियों ने किया स्वागत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ मंगलवार सुबह आमेर के किले का दौरा किया. चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए जेडी वेंस परिवार सहित देर रात जयपुर पहुंचे. वह अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरे हैं.

खुले जीप में किला पहुंचे वेंस

सुरक्षा कारणों से आमेर किले को पहले ही खाली करा लिया गया और पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया. वेंस और उनका परिवार हाठी स्टैंड से खुले जीप में किले पहुंचे. रास्ते में उन्होंने किले की बाहरी वास्तुकला, मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग देखा. जालेब चौक में दो हथनियों, ‘पुष्पा’ और ‘चंदा’ ने पारंपरिक राजस्थानी गहनों और परिधानों में सजकर वेंस परिवार का स्वागत किया. पुष्पा ने वेंस को आशीर्वाद दिया, जबकि चंदा ने उनके गले में फूलों की माला डाली.

राजस्थानी लोक कलाकारों ने दी परफॉर्मेंस

महावत बल्लू खान ने बताया कि दोनों हथनियों को 350 साल पुराने गहनों जैसे हार और पायल से सजाया गया था. राजस्थानी लोक कलाकारों ने वेंस के स्वागत में परफॉर्मेंस दी. इसके बाद एक गाइड ने वेंस और उनके परिवार को किले का भ्रमण कराया. किले के बाद वेंस पन्ना मीणा कुंड और अनोखी संग्रहालय जाएंगे. आमेर का दौरा पूरा करने के बाद वेंस परिवार रामबाग पैलेस में थोड़ा आराम करेगा. दोपहर 2:45 बजे वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में अमेरिकी व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार व द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा होगी.

पारंपरिक राजस्थानी भोजन परोसा जाएगा

दोपहर के भोजन से पहले वेंस (JD Vance Jaipur Visit) को जयपुर के प्रमुख स्थलों जैसे जल महल, हवा महल और शहर की गुलाबी वास्तुकला के बारे में जानकारी दी जाएगी. उनके लिए पारंपरिक राजस्थानी भोजन परोसा जाएगा. शाम को वेंस रामबाग पैलेस में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भारत-अमेरिका सहयोग कार्यक्रमों और आर्थिक साझेदारी पर बात होगी.

इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

आमेर किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और खुफिया टीमें वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं. अधिकारियों के अनुसार, 23 अप्रैल को वेंस सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोपर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे. वह ताजमहल परिसर में तीन घंटे बिताएंगे और दोपहर 2 बजे के बाद जयपुर लौटेंगे. यहां वह सिटी पैलेस जाएंगे, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगी. 24 अप्रैल की सुबह वेंस अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- JD Vance Jaipur Visit: गुलाबी नगरी पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देंगे भाषण

Latest News

पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी अरब से PM मोदी ने अमित शाह को किया फोन, दिए ये आदेश

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई...

More Articles Like This