Israel Security Alert: इजरायल ने दुनिया भर में अपने नागरिकों को आज के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है. फिलिस्तीन समर्थक आज पूरी दुनिया में डे ऑफ रेज नाम से इजरायल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इजराइली सरकार को आशंका है कि इन प्रदर्शनों के दौरान यहूदियों को टारगेट किया जा सकता है. दुनियाभर के कई देशों में हो रहे इस प्रदर्शन को देखते हुए इजरायल के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. डर है कि लोन टेररिस्ट इजरायली नागरिकों पर हमला कर सकते हैं. सरकार ने इमरजेंसी में तुरंत लोकल सिक्योरिटी एजेंसियों से संपर्क करने की सलाह दी है.
न दिखाएं पहचान
इजरायल सरकार ने यहूदियों से कहा है कि वह सार्वजनिक स्थलों पर इजरायली और यहूदी पहचान दिखाने से बचें और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध हरकत होते ही सतर्क हो जायें. इसके साथ ही कहा गया है कि इजरायली एंबेसी और लोकल इमरजेंसी के नंबर अपने पास रखे.
इस वजह से विरोध प्रदर्शन
सीजफायर टूटने के बाद इजरायल फिर से गाजा में हमला कर रहा है. दुनिया भर के कई देश और संगठन इजरायल के गाजा पर हमलों की कड़ी निंदा कर चुके हैं. इसके साथ ही लगातार इजरायल से सीजफायर करने और आम लोगों पर बम न गिराने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं गाजा में फिर से हमले शुरू होने के वजह से मानवीय संकट गहरा गया है. इसी के विरोध में फिलिस्तीन समर्थकों ने डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.
बता दें कि पिछले एक साल में कई प्रदर्शनों में देखा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने यहूदियों पर हमला किया है. बीते वर्ष अमेरिकी युनिवर्सिटीज में हुए प्रदर्शनों के दौरान इजराइली छात्रों ने डर का सामना किया था.
ये भी पढ़ें :- JD Vance: परिवार संग आमेर किला की खूबसूरती निहारते दिखे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, दो हथिनियों ने किया स्वागत