गुजरात: ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, लगी आग, पायलट की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमरेली: गुजरात से प्लेन हादसे की खबर सामने आई है. यहां अमरेली में एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया. रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर का था. इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई.

बताया गया है कि ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा प्लेन अमरेली में गिरिया रोड पर रिहाइशी इलाके में गिरकर क्रैश हो गया. प्लेन क्रैश के दौरान दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पेड़ से टकराने के बाद प्लॉट में गिरा विमान

विमान एक पेड़  से टकराने के बाद एक खुले प्लॉट में गिर गया. इस हादसे की जानकारी अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खराट ने दी है. उन्होंने बताया कि विमान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात कारणों से अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनिंग पायलट की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद विमान में लगी आग

पायलट अकेले उड़ान भर रहा था. उन्होंने बताया कि विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. शास्त्री नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने कहा कि विमान दुर्घटना और विमान में आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं. बताया जा रहा है विमान पहले एक पेड़ पर गिरा, फिर जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल, टीम ने आग पर काबू लिया है.

Latest News

पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी अरब से PM मोदी ने अमित शाह को किया फोन, दिए ये आदेश

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई...

More Articles Like This