शानदार बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजा शानदार बढ़त के साथ खुला है. लंबे समय के बाद बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 80,000 के पार निकल गया है. बीएसई सेंसेक्स 546.50 अंक चढ़कर 80,142.09 पर खुला है. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी लेकर 24,357.60 के स्‍तर पर खुला है.

जानकारी दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन जारी रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त लेकर 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त लेकर 24,167.25 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

24500 तक जा सकता है एनएसई निफ्टी 

श्रीकांत चौहान, हेड इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि डे ट्रेडर्स के लिए, 24100/79400 और 24000/79000 पर सपोर्ट जोन है. दूसरी ओर, 24250/79800 बुल्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस  के तौर पर काम कर सकता है. यदि  बाजार 24250/79400 के स्तर को पार करता है, तो हम 24450-24500/80400-80500 तक तेजी देख सकते हैं.

जैसे-जैसे बाजार 24500/80500 के लेवल पर पहुंचता है, हमारी सलाह है कि निवेशक या पोजीशन ट्रेडर निफ्टी के लिए 25000-25200 के हमारे लक्ष्य के बावजूद कमजोर निवेश या लॉन्ग पोजीशन को कम करने पर विचार करें.  मध्यम अवधि के दृष्टिकोण वाले चुनिंदा शेयरों में ही खरीदार बनें. बैंक निफ्टी 57000 के लेवल पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 56200 और 56600 के स्तर पर रेजिस्टेंस की संभावना है.

ग्लोबल मार्केट में भी अच्छी तेजी 

बातर करें एशियाई बाजारों की तो इसमें, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी आया. नैस्डैक कंपोजिट में 2.71 फीसदी की तेजी आई, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.66 प्रतिशत की उछाल आई और एसएंडपी 500 में 2.51 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: 23 अप्रैल को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? यहां जानें लेटेस्ट रेट

Latest News

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी से भिड़ गया घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली, हो गई मौत

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में बड़े आतंकवादी हमले...

More Articles Like This