पहलगाम आतंकी हमला: अब तक 26 लोगों की मौत, मृतकों की लिस्ट जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

श्रीनगर: बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं. आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है. वहीं करीब 17 लोग घायल है. मरने वालों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं.

मृत व्यक्तियों का विवरण

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया. शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा.

घायलों के नाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की रात श्रीनगर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक है.

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हाल-चाल जान सकते हैं.

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर- 0194-2457543, 0194-2483651
  • आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर- 7006058623

·  वहीं, अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की इन्फोर्मेशन ली जा सकती है. इसके साथ ही 9419051940 नंबर पर व्‍हॉट्सएप किया जा सकता है.

Latest News

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी से भिड़ गया घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली, हो गई मौत

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में बड़े आतंकवादी हमले...

More Articles Like This