पोप फ्रांसिस की मौत ने सच की नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, तृतीय विश्व युद्ध को लेकर भी कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Predictions of Nostradamus: रोमन कैथोलिक ईसाई चर्च के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल निधन हो गया. 266वें पोप के रूप में सेवा देने वाले पोप फ्रांसिस वेटिकन सिटी के प्रमुख भी थे. जिनका जन्‍म नाम जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो था. पोपे फ्रांसिस को 13 मार्च 2013 को पोप चुना गया था, जिसके बाद वो इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी और पहले जेसुइट पोप थे. वहीं, उन्होंने करुणा, समानता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ दुनियाभर में पहचान बनाई.

हालांकि 21 अप्रैल को पोप फ्रांसिस के मौत ने प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को एक बार फिर से सच साबित कर दिया है. हालांकि इससे पहले भी नास्त्रेदमस ने अपनी प्रसिद्ध किताब ‘लेस प्रोफेसीज’ में की गई उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई, जिसमें लंदन में आग, हिटलर का उदय, अमेरिका में 9/11 का आतंकी हमला और कोविड -19 महामारी आदि शामिल है.

क्या थी पोप को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी?

दरअसल, प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने अपनी एक भविष्यवाणी में लिखा था कि “एक बहुत वृद्ध पोप की मृत्यु के बाद एक युवा रोमन को पोप चुना जाएगा. हालांकि इस दौरान को काफी लोग कहेंगे कि वह अपनी गद्दी को कमजोर कर रहा है, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता रहेगा.”

उन्होंने आगे कहा कि “पवित्र रोमन चर्च पर अंतिम अत्याचार के दौरान ‘रोमन पीटर’ नामक एक व्यक्ति पोप बनेगा. वह कई संघर्षों में अपने लोगों को शामिल करेगा. जब यह सब समाप्त होगा, तो सात पहाड़ियों वाला शहर नष्ट हो जाएगा और एक भयानक न्यायाधीश लोगों का न्याय करेगा.”

क्या अगला पोप वास्तव में रोम से होगा?

नास्त्रेदमस के इस भविष्यवाणी में “रोमन पीटर” के जिक्र से अब लोगों के मन में ये सवाल पनप रहा है कि क्‍या अगला पोप रोम वास्‍तव में रोम से होगा, या ये कोई यह कोई प्रतीकात्मक नाम है जो किसी ऐसे नेता की ओर इशारा करता है जिसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, “सात पहाड़ियों वाले शहर” का जिक्र रोम और वेटिकन में संभावित उथल-पुथल की ओर संकेत करता दिखाई दे रहा है.

तीसरे विश्व युद्ध को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

वहीं, तीसरे युद्ध को लेकर भी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है. उन्‍होंने कहा है कि “एक देश में जनक्रांति से नया नेता सत्ता संभालेगा, नया पोप दूसरे देश में बैठेगा और चीन चर्च के खिलाफ युद्ध छेड़ेगा. नया धर्म (इस्लाम) चर्च के खिलाफ भारी मारकाट करते हुए इटली और फ्रांस तक जा पहुंचेगा, तब जाकर तृतीय विश्व युद्ध शुरू होगा.”

इसे भी पढें:-Pahalgam Terror Attack: गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मृत लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Latest News

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी से भिड़ गया घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली, हो गई मौत

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में बड़े आतंकवादी हमले...

More Articles Like This