Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. पूरा देश इस वक्त बदले की आग में झुलस रहा है. इसी बीच हमले के आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं.
आतंकियों का स्केच जारी
पहलगाम में हुए आतंकी (Pahalgam Terror Attack) हमले के बाद सेना की सर्च आपरेशन जारी है. इसी बीच हमले में शामिल 3 आतंकियों का स्केच जारी किया गया है, जिन्होंने धरती के स्वर्ग पर दहशत फैलाई है. हमले से पहले आतंकियों ने पूरी प्लानिंग की थी. उन्होंने ये भा तय किया था कि अटैक के बाद कहां से भागना है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
यह आतंकी हमला मंगलवार को पहलगाम के पास सुंदर बैसरन घाटी में हुआ, जहां आतंकवादी घने जंगलों से निकले और अनजान पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की. शुरुआती इंटेलिजेंस इनपुट पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ की ओर इशारा करते हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक जाना-माना हिस्सा है. हमले के जवाब में सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और संवेदनशील स्थानों पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है.