26/11 मुंबई हमला, पुलवामा या पहलगाम..., भारत का सबसे बड़ा आतंकी हमला कौन-सा?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है.
इस हमले में कम से कम 27 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानि TRF ने ली है.
पुलवामा हमले के बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सबसे बड़ा माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला कौन सा था...
26 नवंबर 2008 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दहल उठी थी. लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को अपना शिकार बनाया था.
इस हमले में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले में 9 आतंकवादी भी मारे गए थे.
14 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे.
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया.
इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए.