श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम में मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और कहा कि भारत कभी भी आतंक के कायराना कृत्यों के आगे नहीं झुकेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि दी. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. गृह मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.
तलाशी अभियान जारी
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच पार्थिव शरीर लाए गए. इस बीच सरकार ने पीड़ितों को उनके गृह राज्यों में वापस भेजने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की, जिसमें दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो उड़ानें शामिल हैं.
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि यात्रियों की भीड़ के बावजूद हवाई किराया नियंत्रण में रहे, क्योंकि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद रहा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम श्रीनगर पहुंची और आतंकी हमले से संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए पहलगाम रवाना हुई. इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बैसरन घाटी और उसके आसपास एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
मालूम हो कि बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई. इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.