Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद EaseMyTrip की यात्रियों को राहत, 30 अप्रैल तक मुफ्त रीशेड्यूलिंग-कैंसिलेशन की सुविधा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई. इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद यात्रियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई है. इस हमले के कारण घाटी में पर्यटक बुकिंग्स की भारी संख्या में रद्दीकरण देखने को मिला है. ऐसे में EaseMyTrip ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है.
EaseMyTrip के संस्थापक और चेयरमैन निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा, 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग्स के लिए रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह सुविधा 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए मान्य होगी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. श्रीनगर में मौजूदा हालात को देखते हुए हम यात्रियों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं और एयरलाइनों और स्थानीय प्रशासन से मिलकर काम कर रहे हैं.”

डीजीसीए और एयरलाइनों ने भी बढ़ाया सहयोग

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरलाइनों को श्रीनगर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने और रद्दीकरण/रीशेड्यूलिंग शुल्क माफ करने का निर्देश दिया है. इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने भी मदद की पेशकश की है. पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा आतंकवादियों की तलाश तेज़ कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां बाइसारन में हुए हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं.
Latest News

“मेरा घर, मेरा अभिमान” की उम्मीद पूरा कर रही डबल इंजन सरकार

Varanasi: डबल इंजन सरकार "मेरा घर,मेरा अभिमान" की उम्मीद पूरा कर रही है। हर जरूरतमंद को छत मिले, सबका...

More Articles Like This