PM Modi In Bihar: पीएम मोदी आज बिहार को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pm Modi In Bihar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों से देशभर में आक्रोश है। पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ कड़े कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार का दौरा करेंगे, जहां वे मधुबनी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पीएम मोदी का यह कार्यक्रम सुबह करीब 11:45 बजे होगा। इस अवसर पर पीएम मोदी देशभर की श्रेष्ठ पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार के लिए 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसमें कई बड़ी योजनाएं शामिल हैं जो राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम मोदी गोपालगंज जिले के हथुआ में करीब 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखेंगे।
इससे एलपीजी आपूर्ति प्रणाली में सुधार आएगा और परिवहन में दक्षता बढ़ेगी। इसके साथ ही बिजली क्षेत्र में 1,170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 5,030 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। यह काम पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत होंगे जिससे बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार आएगा।
वहीं, रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री अमृत भारत एक्सप्रेस को सहरसा से मुंबई के लिए हरी झंडी दिखाएंगे, साथ ही नमो भारत रैपिड रेल को जयनगर से पटना के लिए रवाना करेंगे। इसके अलावा पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर रेल सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइन, साथ ही छपरा और बगहा में दो लेन रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
इसके अतिरिक्त खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं पीएम मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत करीब 930 करोड़ रुपये की सहायता 2 लाख से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, 10 लाख लाभार्थियों को किस्तें, 1 लाख PMAY-G और 54,000 PMAY-U मकानों का गृह प्रवेश और कुछ लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी जाएगी।
Latest News

‘वैश्विक उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों’ के लिए उच्च वृद्धि वाला बाजार बन रहा भारत: Report

भारत अब एक आकर्षक बाजार बनता जा रहा है, जो वैश्विक उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों को अच्छा मुनाफा देते हुए...

More Articles Like This