Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की IMA ने की निंदा, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का ऐलान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी. सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी. 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं. पहलगाम में हुए इस हमले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने निंदा की. इसके अलावा, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का भी ऐलान किया गया.
आईएमए ने इस आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. आईएमए ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं. यह देश की मानवता और शांति के विरुद्ध किया गया एक निंदनीय कृत्य है. हम उन मासूम लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने इस निर्मम हिंसा में अपनी जान गंवाई. आईएमए ने इस दुखद घड़ी में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है.
आईएमए ने घोषणा की कि वह घायल लोगों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा, जिसमें स्थानीय स्तर से लेकर देशभर के मेडिकल नेटवर्क के माध्यम से उपचार शामिल है. आईएमए ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करेगा, ताकि सभी घायल और पीड़ितों को तुरंत एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
Latest News

जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे का खास कदम, यहां के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

Pahalgam Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोग मारे गए. वहीं 20...

More Articles Like This