Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को फिर से जिंदा कर दिया है. बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए 5 प्रतिबंध लगा दिए थे. अब इनका असर भी दिखने लगा है. वहीं दूसरा एक्शन लेते हुए भारत ने देश में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि यह कूटनीतिक फैसला पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के एक दिन बाद आया है. भारत की कार्रवाई से साफ है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के और भी बुरे दिन आने वाले हैं.
Government of Pakistan's account on 'X' withheld in India pic.twitter.com/Lq4mc2G62g
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पाकिस्तान उच्चायोग से हटाई जा रही सुरक्षा
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से केंद्र सरकार ने अपनी सुरक्षा हटाना शुरू कर दी है. आज सुबह दिल्ली पुलिस उच्चायोग के बाहर लगे बेरिकेड्स हटा दिए हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को 48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश देना और पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने आदेश दिया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत की प्रतिक्रिया निर्धारित करने के लिए सीसीएस की बैठक बुलाई गई थी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अभी तक लिए हैं ये निर्णय
बुधवार शाम को एक प्रेस वार्ता के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मियों की संख्या 55 से घटाकर 30 किया जाएगा. भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी निष्कासित कर दिया है. सभी को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है और उन्हें एक सप्ताह के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह, भारत इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से अपने सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाएगा. दोनों मिशनों में सेवा सलाहकारों को सौंपे गए पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा.
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना को भी सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वीजा तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिए गए हैं. सीसीएस ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद करने का आदेश दिया. वैध दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश करने वाले पाकिस्तानी नागरिक 1 मई की समय सीमा से पहले वापस लौटने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की IMA ने की निंदा, पीड़ितों को चिकित्सा सहायता देने का ऐलान