‘जख्म पर नमक डालता है विपक्ष’, बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pahalgam Terrorist Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में पांच महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें सिंधु जल संधि को सरकार ने निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान सरकार के इस फैसले पर गीदड़ भभकी दे रहा है.

भारत इससे डरने वाला नहीं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान की इस गीदड़ भभकी पर कहा, भारत इससे डरने वाला नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से आतंकियों को चेताया है. मुझे दुख इस बात का है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां, जो बिहार में कैंडल मार्च निकालती हैं और जांच कमेटी की मांग करती हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत भी मांगा. पहलगाम में हुई घटना पर जांच की मांग करते हैं. विपक्ष जख्म पर नमक डालता है.
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव और फारुख अब्दुल्ला जैसे लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. भारत की जनता कभी क्षमा नहीं करेगी. आरजेडी पहलगाम घटना की जांच की मांग करती है. इन्हें शर्म आनी चाहिए.

हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी- पीएम मोदी

बता दें, पीएम मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की करेगा पहचान 

उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा. हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ हैं. मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.
Latest News

दुश्मनों की अब खैर नहीं… श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिया ‘गीता का ज्ञान’

Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के विरुद्ध कुछ सख्त राजनयिक कदम उठाए गए है. इसी बीच...

More Articles Like This