Pahalgam Terror Attack: आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी, पहलगाम हमले में घायल पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. कांग्रेस सांसद द्वारा अमेरिका की आधिकारिक यात्रा बीच में छोड़कर गुरुवार सुबह नई दिल्ली लौटने के बाद यह दौरा तय किया गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए जवाबी कदम

इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श करने और हमले का जवाब तैयार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े जवाबी कदम उठाए हैं.

सिंधु जल संधि को स्थगित रखने का फैसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता. भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इसके अलावा, भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत दिए जाने वाले सभी वीजा को रद्द करने का फैसला किया है.

27 अप्रैल से रद्द हो जाएंगे वैध वीजा

भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का भी फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल, 2025 से रद्द हो जाएंगे. इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों ने अपने प्रियजनों की मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.

आतंकवादियों ने पर्यटकों पर किया हमला

आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में (Pahalgam Terror Attack) पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- Pope Francis Funeral: वेटिकन सिटी रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This