हनिया आमिर से लेकर फरहान सईद, इन पाकिस्तानी सितारों ने पहलगाम हमले की निंदा की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है.

इस हमले में आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. दुनियाभर में इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है.

इसी कड़ी में पाकिस्तानी कलाकारों ने भी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक संदेश साझा किए हैं.

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है. मेरी संवेदना हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ है. दर्द, दुख और उम्मीद में हम एक हैं.

हानिया ने आगे लिखा, जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ़ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए."

सनम तेरी कसम एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, "प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं... किसी एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद है... दुनिया में क्या हो रहा है."

पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद ने कहा, "पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना."

पाकिस्तानी एक्टर उसामा खान ने एक्स हैंडल पर लिखा, "इस मुश्किल समय में उन्हें ताकत मिले. आतंकवाद निंदनीय है, चाहे वह कहीं भी हो, चाहे पाकिस्तान में, भारत में या कहीं और. हमें ऐसी मूर्खतापूर्ण हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए."