पाकिस्तान ने स्वीकार की आतंकवाद फैलाने वाली बात, मंत्री बोले-30 साल से कर रहे ये काम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Defence Minister: जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का काला चिट्ठा उनके ही एक मंत्री ने दुनिया के सामने खोल दिया है. दरअसल, पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने एक बयान इस बात को स्‍वीकार किया है वाकई पाकिस्‍तान में आंतकियों को बढ़ावा मिलता है. उन्‍होंने कहा है कि पिछले तीन दशकों से पाकिस्‍तान ने आतंकवाद को पाल रहा है

इतना ही नहीं, पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने ये भी स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को धन मुहैया धन मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें हर तरह से समर्थन करता रहा है.

‘आतंकी संगठनों को धन देना का इतिहास…’

दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्‍या वो मानते हैं कि पाकिस्तान का इन आतंकी संगठनों को समर्थन देने, प्रशिक्षण देने और धन मुहैया कराने का लंबा इतिहास रहा है? तब इसके जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ‘हम करीब 3 दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं…

‘पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता…’

आसिफ ने आगे कहा कि ब्रिटेन समेत पश्चिम… यह एक गलती थी, और हमें इसके लिए भुगतना पड़ा, और इसलिए आप मुझसे यह कह रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और बाद में 9/11 के बाद के युद्ध में शामिल नहीं होते, तो पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग होता.’

ऑल आउट वार पर की बात

इसके अलावा, भारत के साथ ऑल आउट वार की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा खत्म हो चुका है. ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर ए तैयबा का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं, लेकिन अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लश्कर का लिंक मिलने का ये मतलब नहीं है कि हम इसको मदद करते हैं.

इसे भी पढें:-दुश्मनों की अब खैर नहीं… श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिया ‘गीता का ज्ञान’

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This