Yemen Houthi rebels: इस समय अमेरिका द्वारा लगातार यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए जा रहे है. इसी बीच हूतियों ने भी अमेरिका को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, यमन में हूती विद्रोहियों ने छह सप्ताह के अंदर ही अमेरिका के सात रीपर ड्रोन पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है, जिससे अमेरिका को करीब 20 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है.
हूतियों के पास है ताकत
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने बीते सप्ताह तीन ड्रोन को गिराया गया था. इससे साफ साफ पता चलता है कि हूतियों के पास वो ताकत है, जो यमन के ऊपर उड़ने वाले मानवरहित इन ड्रोन्स को निशाना बना सकें. अधिकारियों ने बताया कि रीपर ड्रोन का इस्तेमाल हमला करने या फिर निगरानी करने के मकसद से किया जा रहा था.
ट्रंप ने दिए हैं आदेश
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नया अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद अमेरिकी सेना ने हूतियों के खिलाफ अपने हमलों में बढ़ोतरी की है. दरअसल सेना का कहना है कि जब तक हूती समंदर में जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक घातक कार्रवाई की जाती रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, नया अभियान के शुरू होने के बाद से अमेरिका ने हूतियों पर 750 से अधिक हमले किए हैं.
अमेरिका करेगा हर संभव उपाय
वहीं, एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन के नष्ट होने के वजह से भी गोलीबारी हो सकती है, फिर भी इन घटनाओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमलों में वृद्धि से विमानों को खतरा बढ़ सकता है. इसके साथ ही अमेरिका क्षेत्र में सैनिकों, उपकरणों और सभी के साझा हितों की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करेगा.
इसे भी पढें:-दुश्मनों की अब खैर नहीं… श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिया ‘गीता का ज्ञान’