Pahalgam Terror Attack: ‘Pok को भारत में शामिल करो…’, बोले तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी- तभी बदला होगा पूरा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। विपक्षी पार्टियों से लेकर आम जन तक हर कोई भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है।
इसी कड़ी में बीते दिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे। हैदराबाद में आयोजित इस कैंडल मार्च का मकसद पूरे भारत को एकजुट कर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। ऐसे में तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने लोगों को संबोधित करते हुए PoK को वापस लेने की मांग कर दी है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने कैंडल मार्च के दौरान कहा -हम आपसे आगे बढ़ने की मांग करते हैं। हम 140 करोड़ भारतीयों ने इस हमले को दिल पर ले लिया है। अब समय आ गया है इसपर सख्त प्रतिक्रिया देने का। तेलंगाना समेत पूरे भारत और 100 से ज्यादा देश आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में साथ खड़े हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र

रेवंत रेड्डी ने 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी 1967 को याद करिए, जब चीन ने भारत पर हमला किया था तब भारत ने कड़ा जवाब दिया था। उसके बाद 1971 में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए उसका विभाजन किया और नया बांग्लादेश बनाया था।

पाकिस्तान की हरकतों का देना होगा मुंह तोड़ जवाब 

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि अब समय आ चुका है पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देना होगा। हमें कड़े कदम उठाने होंगे। बातचीत का समय पूरा हुआ, अब उनपर जवाबी कार्रवाई करने का वक्त है। पाकिस्तान का बंटवारा करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करिए, तभी हमारा बदला पूरा होगा।
Latest News

मिर्जापुर में हादसाः एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला सहित चार की मौत, दो घायल

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा औहरौली-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग...

More Articles Like This