Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. इसी फैसले में से एक है सिंधु जल समझौते पर रोक. भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बौखला उठे हैं.
पीएम शहबाज ने दी भारत को गीदड़भभकी
पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी है. उन्होंने कहा, ”भारत के हर हमले का जवाब देंगे.’ इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को सीधे तौर पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा, “मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा.”
शिमला समझौते को स्थगित करने की घोषणा
पाकिस्तान ने (Pahalgam Terror Attack) कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार, शिमला समझौते समेत द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने और हवाई क्षेत्रों को बंद करने की घोषणा की थी. भारत द्वारा सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के बाद से ही पाकिस्तान भारत को धमकियां दे रहा है.
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा पर रोक लगा दी है और सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. सार्क वीजा के तहत भारत की यात्रा करने वाले वीजाधारकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. वहीं, अन्य वीजा धारक 1 मई तक पाकिस्तान लौट सकते हैं.