Pahalgam Terror Attack: हंदवाड़ा पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े मामलों की जांच के लिए जिले में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. यह तलाशी अभियान गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत पुलिस थाना हंदवाड़ा में 07/2024 एफआईआर के तहत यह चलाया गया था.
संगठन के सदस्यों की गतिविधियों और उनके प्रतिबंधों के बावजूद जारी आपराधिक संलिप्तता को लेकर पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली. केंद्र सरकार ने 2023 में तहरीक-ए-हुर्रियत को प्रतिबंधित किया था.
साथ ही, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है. इस अभियान में अब तक लगभग 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं.
इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे प्रयासों को आगे और तेज किया जाएगा.