BRICS Sherpa Meeting: भारत ने शुक्रवार को रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स (BRICS) शेरपा बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) डम्मू रवि ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान दोनों देशों ने मिलकर बहुपक्षीय सहयोग, सतत विकास और सदस्य देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.
रियो डी जनेरियो में हुई इस बैठक की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई.
10वीं ब्रिक्स नीति योजना संवाद बैठक
वहीं, इससे पहले 24-25 मार्च को ब्राजीलिया में 10वीं ब्रिक्स नीति योजना संवाद बैठक हुई थी, जिसमें भारत की ओर से संयुक्त सचिव रघुराम एस. शामिल हुए थे. इस दौरान हाल ही में ब्रिक्स में शामिल नए देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें स्वास्थ्य, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक शांति जैसे मुद्दें शामिल है.
BRICS देशों एकजुट होकर चुनौतियों से निपटने पर दिया जोर
भारत समेत सदस्य देशों ने बहुपक्षीय ढांचे में सुधार और एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों से निपटने की बात कही. दरअसल, BRICS अब 11 प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जो दुनिया की करीब 49.5% जनसंख्या, 40% वैश्विक जीडीपी और 26% वैश्विक व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है. इसकी शुरुआत 2006 में रूस, भारत और चीन के नेताओं की बैठक से हुई थी, और 2009 में पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित हुआ था. इसके बाद साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल कर इसे BRICS नाम दिया गया.
इसके अलावा, साल 2024 में ब्रिक्स का विस्तार हुआ और इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया गया. जबकि साल 2025 की शुरुआत में इंडोनेशिया भी पूर्ण सदस्य बना, जबकि बेलारूस, बोलीविया, कजाकिस्तान, क्यूबा, मलेशिया, नाइजीरिया, थाईलैंड, युगांडा और उज्बेकिस्तान को भागीदार देश बनाया गया.
इसे भी पढें:-‘औकात में रहो… सुपरपॉवर है भारत’ जिसके भरोसे उछल रहा पाकिस्तान उसी ने दिया बड़ा झटका