पहलगाम आतंकी हमले पर बोले CM योगी- ‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखीमपुर खीरी: यह नया भारत है, जो किसी को पहले छेड़ता नहीं, मगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं. उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल बन चुका है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी के प्रवाह नियंत्रित करने के कार्य (चैनलाइजेशन) का निरीक्षण और पलिया में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान वितरण करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं

सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत में इस आतंकवादी हमले की निंदा की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार का सुरक्षा, सेवा और सुशासन का मॉडल विकास, गरीब कल्‍याण और सभी की सुरक्षा पर आधारित है, लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्‍साहस करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के तहत उसे उसी की ही भाषा में जवाब दिया जाएगा.’’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए योगी ने कहा, ‘‘यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ेगा भी नहीं.’’

आज विकास की बुलंदियों को छू रहा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त, अराजकता मुक्त होकर विकास की बुलंदियों को छू रहा है और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में बनकर उभरा है. अब उत्तर प्रदेश के युवा के आगे किसी पहचान का कोई संकट नहीं है. उत्तर प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, वर्ल्ड क्लास हाईवे, रेलवे का विस्तृत नेटवर्क, देश की पहली रैपिड रेल सब कुछ यहां मौजूद हो चुका है. उन्होंने कहा किसी को बाढ़ से या बीमारी से दिक्कत नहीं है.

सीएम ने कहा जो भी पैसा सरकार खर्च करती है, वह किसी मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का नहीं, बल्कि वह जनता के टैक्स के जरिए मिला पैसा है, इसलिए उसका सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले उनके सामने यह पेशकश थी यहां 180 करोड़ की लागत से एक तटबंध बनाया जाए, जिसे उन्होंने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब शारदा नदी में तीन लाख सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो वह तटबंध कितना दिन रुकेगा, इसलिए उसकी जगह केवल 22 करोड़ की लागत से यहां ड्रेजिंग का काम हो ताकि शारदा नदी की धाराओं को चैनेलाइज किया जा सके, जिससे यहां की जनता, किसानों का सबका फायदा होगा.

सपा के लोग राणा सांगा का करते हैं अपमान: सीएम

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग राणा सांगा का अपमान करते हैं, सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान करते हैं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं और औरंगजेब का और जिन्ना का गुणगान करते हैं.

सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 10-10 वर्ष पुराना बकाया रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. उत्तर प्रदेश में 122 चीनी मिलें चल रही है, जिसमें 107 चीनी मिलें गन्ना किसानों का पैसा एक सप्ताह के अंदर दे देती है और जो 17 चीनी मिलें लेटलतीफी कर रही है, उनको लेकर भी वह एक ऐसी नीति तैयार कर चुके हैं, जिससे किसानों को ज्यादा दिन इंतजार ना करना पड़े.

सीएम योगी ने चीनी मिलों को दी चेतावनी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐसे चीनी मिलों को मंच से चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनकी चीनी मिलों को नीलाम कर गन्ना किसानो को भुगतान देने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. लखीमपुर खीरी जिले को मिलने वाली उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब खीरी जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है और अब तो यहां एयरपोर्ट भी बनने जा रहा है, लेकिन एयरपोर्ट सुहेली नदी या अन्य किसी जलप्लेन स्थिति से दूर रहे, इसके लिए भी उनकी चिंता है कि यहां से निकलने के बाद वह वन एवं पर्यटन मंत्री दोनों के साथ विचार विमर्श करेंगे.

अपने करीब 23 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक के हिमायती यह लोग कभी भी जनता के साथ न्याय नहीं कर सकते.

Latest News

27 April 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This