Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशवासियों में आक्रोश आक्रोश का माहौल है. आतंकियों द्वारा कि गए कायराना हरकत की फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की और घटना को ‘दिल दहला देने वाला’ बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कहा, पहलगाम में जो हुआ वह बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस मुश्किल समय में हम अपने देश के साथ खड़े हैं.
क्या बोलीं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ?
इससे पूर्व, एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और पहलगाम हमले पर दुख जताया. उन्होंने कहा, मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं उन लोगों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस आतंकवादी हमले में अपनों को खोया. पीएम मोदी के उठाए कदम को सही बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी. जाहिर है, ऐसी घटना के बाद कोई भी चुप नहीं रहेगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना सुरक्षा चूक का नतीजा है, उन्होंने कहा, जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ, लेकिन जो भी होता है उसके पीछे कई कारण होते हैं. जहां कुछ लोग इसके लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग मुस्लिम समुदाय पर आरोप लगा रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए, मैं कहूंगी कि लोगों को पहले खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और खुद को सही करना चाहिए.
आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए अपना संदेश साझा करते हुए, अनु ने कहा, हमारे जीवन में आने वाली हर कठिनाई हमें एक सबक सिखाती है. अपने अंदर नफरत को बढ़ाने के बजाय, हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि स्थिति से कैसे बाहर निकलना है. मेरे अनुभव में, सकारात्मकता एक बड़ी मरहम लगाने वाली चीज है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश
22 अप्रैस को पहलगाम आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की हत्या कर दी गई. निर्दोषों की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को खत्म करने का फैसला लिया. इसके अलावा सारे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. सरकार ने सारे वीजा रद्द कर दिए हैं. भारत के इन्हीं सब फैसलों के बाद पाकिस्तान बौखला गया है.