अब चलते-चलते चार्ज होंगी गाड़ियां, इस देश में बनी दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक रोड

टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है. कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आश्चर्य होता है.

मार्केट में जब से इलेक्ट्रिक गाड़ियां आई हैं, तब से लोगों को डीजल या पेट्रोल की चिंता नहीं करनी पड़ती.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बस एक बार चार्ज करिए और लंबी दूरी तक घूम आइए. लेकिन एक ऐसा देश है, जिसने इलेक्ट्रिक सड़क भी बना लिया है.

बता दें कि स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश है, जो इस साल स्थाई रूप से इलेक्ट्रिफाइड सड़क खोलेगा.

इस इलेक्ट्रिफाइड सड़क की खासियत ये है कि इसमें चलते-चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो जाएंगी.

इस देश का लक्ष्य है कि यहां करीब 3000 किलोमीटर से ज्यादा तक रोड को इलेक्ट्रिफाइड बना दे. यहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत इकोसिस्टम बनाया जा रहा है.

चार्ज होने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उसमें एक मूवेबल आर्म को लगवाना होगा. इसी के जरिए गाड़ी चार्ज होगी.

मूवेबल आर्म सड़क में लगी पटरी से कनेक्ट हो जाएगा और इस पर से गुजरने वाली गाड़ियों की बैटरी चार्ज करेगा.

इस इलेक्ट्रिफाइड सड़क की सबसे खास बात ये है कि इसके ऊपरी हिस्से में बिजली नहीं है और लोग इस पर नंगे पैर भी चल सकते हैं.