क्या है SACHET App? जिसका पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने एक App का जिक्र किया है. जिसका नाम है सचेत एप (SACHET App). ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ये एप किस काम आता है...
दरअसल, हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने रियल टाइम में आपदा को लेकर अलर्ट देने के लिए इस App को लॉन्च किया है.
इस एप का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने वर्तमान लोकेशन के लिए अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
सचेत एप संभावित आपदा की स्थिति से के बारे में जानकारी देता है.
इसके लिए ऑफिशियल सरकारी सोर्स और अधिकारियों के जरिए लोगों तक अलर्ट पहुंचाया जाता है.
आप इस एप के जरिए दिन-प्रतिदिन के मौसम का अपडेट भी जान सकते हैं.
ये एप भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मौसम रिपोर्ट और पूर्वानुमान के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाता है.
सचेत एप के जरिए भारी बारिश के अलर्ट, साइक्लोन और अन्य संभावित प्राकृतिक आपदाओं के बारे में अलर्ट पहुंच सकता है.