किशनपुर में आयोजित ‘इन्वायरनमेंट वॉरियर्स 4.0’ में फॉरेस्ट वॉचर्स का होगा सम्मान, MLA डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे मुख्य अतिथि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वन्य जीव संरक्षण और तराई क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘इन्वायरनमेंट वॉरियर्स संस्था’ द्वारा आज यानी 28 अप्रैल 2025 को ‘इन्वायरनमेंट वॉरियर्स– दि गार्जियंस ऑफ दि ग्रीन 4.0’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम रेंजर्स ऑफिस प्रांगण, कट्टैया किशनपुर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
कार्यक्रम के दौरान तराई के विभिन्न स्कूलों से आए 10 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण और वन्य जीवों से जुड़े विषयों पर सवाल-जवाब होंगे. इसके अलावा, जंगलों के संरक्षक माने जाने वाले 30 फॉरेस्ट वॉचर्स का सम्मान किया जाएगा. साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 वन कर्मियों को भी विशेष रूप से अलंकृत किया जाएगा.
यह पहल वन विभाग के कार्यों को प्रोत्साहन देने और कर्मियों की हौसलाअफजाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे, जो स्वयं पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास कार्यों से जुड़े रहे हैं. उनके कर कमलों से फॉरेस्ट वॉचर्स और वन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

डॉ. राजेश्वर सिंह कार्यालय ने मीडिया संस्थानों से किया आग्रह 

डॉ. राजेश्वर सिंह कार्यालय ने मीडिया संस्थानों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की व्यापक कवरेज के लिए अपने प्रतिनिधि या फोटोग्राफर को अवश्य भेजें, ताकि जनता तक पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंच सके. ‘इन्वायरनमेंट वॉरियर्स’ द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
Latest News

29 April 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This