US: अमेरिका के यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले का सिलसिला जारी है. अब ताजा हमले में हूतियों को भारी नुकसान होने की आशंका है. यमन में एक बार फिर अमेरिकी हवाई हमला में आठ हूती विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.
अमेरिका ने बीती रात ऑपरेशन रफ राइडर के तहत यमन की राजधानी सना में हवाई हमले किए. हूती विद्रोहियों का कहना है कि इस हमले में आठ लोग मारे गए हैं. वहीं, अमेरिकी सेना ने बताया है कि बीते एक माह में उन्होंने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर 800 से ज्यादा हमले किए हैं.