Pakistan You Tube Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के खिलाफ भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दी है. इन प्रतिबंधित चैनलों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोण्ब अख्तर का यूट्यूब समेत कुल 16 यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल है. ऐसे में अब इन सब न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
इन पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों पर लगा प्रतिबंध
- Dawn News
- Irshad Bhatti
- SAMAA TV
- ARY NEWS
- BOL NEWS
- Raftar
- The Pakistan
- Geo News
- Samaa Sports
- GNN
- Uzair Cricket
- Umar Cheema Exclusive
- Asma Shirazi
- Muneeb Farooq
- SUNO News
- Razi Naama
क्यों की गई कार्रवाई?
सूत्रों के मुतबिक, इन यूट्यूब चैनल्स के जरिए पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सामग्री, झूठे-भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे. जिसके कारण भारत में इन्हें प्रतिबंधित कर दिया है.
ऐसे में यदि कोई भी इन प्रतिबंधित यूट्यूबी चैनलों पर जाने का प्रयास करता है तो उसे कुछ ऐसा संदेश दिखाई देगा- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश की वजह से यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है. सरकार द्वारा हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट (transparencyreport.google.com) पर जाएं.’
इसे भी पढें:-US: यमन में फिर अमेरिकी हवाई हमला, आठ हूती विद्रोहियों के मारे जाने का दावा